Wednesday, September 9, 2009

पागलपन

पागलपन क्या है ? पागल कौन है? क्या पागल वह व्यक्ति है दुनिया के बकवास को नहीं मानता? क्या समाज जिसे पागल करार दे, वह पागल है? कौन सा ऐसा व्यक्ति है जो गुस्से में पागल नहीं होता ? धन, सम्पति या शक्ति पाने के बाद किसे पागलपन का नशा नहीं छाता ?
"पागल" शब्द अपने आप में एक दुनिया समेटे हुए है. किसी को पागल कह देना एक आम बात है. कभी नीचा दिखाने के लिए, कभी सम्पति हड़पने के लिए या किसी अन्य कारणों से पागल के रूप में प्रचारित करना एक आम बात है.